मुम्बई

मुंबई का मेयर चुनाव नहीं लड़ेगी बीजेपी!

Special Coverage News
18 Nov 2019 5:37 AM GMT
मुंबई का मेयर चुनाव नहीं लड़ेगी बीजेपी!
x

महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन में टूट का असर 22 नवंबर को मुंबई मेयर के लिए होने वाले चुनाव पर भी पड़ सकता है. बृहन्मुंबई नगर निगम के 2017 में हुए चुनावों में 227 सदस्यीय नगर निगम में शिवसेना के 84 पार्षद जीते थे, वहीं सहयोगी भाजपा के 82 पार्षदों ने जीत हासिल की थी. तब भाजपा ने शिवसेना को समर्थन दिया था और विश्वनाथ महादेश्वर को मेयर चुना गया. महादेश्वर का ढाई साल का कार्यकाल इस साल सितंबर में समाप्त हो गया लेकिन 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनावों को देखते हुए उनका कार्यकाल नवंबर तक बढ़ा दिया गया.

बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा कि अब बीजेपी मुंबई मेयर चुनाव नहीं लड़ेगी क्योंकि उसके पास चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं है. बीजेपी किसी भी विपक्षी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करना चाहती है. आने वाली 2022 में, पार्टी के पास खुद ही पर्याप्त संख्या होगी. तब ही पार्टी अपना मेयर बनाएगी.

विधानसभा चुनाव के 24 अक्टूबर को आए परिणामों के बाद दोनों दलों के बीच दरार आ गई जहां शिवसेना मुख्यमंत्री पद को लेकर समान साझेदारी की मांग पर अड़ी हुई थी. शिवसेना के इस समय 94 पार्षद हैं जिनमें छह पार्षद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से आए थे. भाजपा के 83, कांग्रेस के 28, राकांपा के आठ, समाजवादी पार्टी के छह, एमआईएम के दो तथा मनसे का एक पार्षद है. मेयर पद के चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार उतारने की संभावनाओं के सवाल पर पार्टी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढा ने कहा कि उसने अभी तक इस पर निर्णय नहीं किया है. सपा के रईस शेख ने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही है और जल्द फैसला लिया जाएगा.


Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story