क्या कम वोटिंग की सबसे बड़ी वजह यह तो नहीं?

आज देश के दो राज्यों में विधानसभा चुनाव हुआ. जिसकी आज वोटिंग हो गई. लेकिन जिस तरह से कम वोटिंग हुई उससे एक सवाल खड़ा हो गया है. आखिर जब देश और महाराष्ट्र की सरकार से खुश है तो फिर उतनी वोटिंग क्यों कम हुई. इस पर तब जब दोनों जगह की जोड़ी फडनवीस और मोदी की हिट हो रही है तब वोट कम क्यों?
क्या जनता यह मान चुकी है कि वोट किसी को दो सरकार बीजेपी की ही बनेगी वोट देने से क्या फायदा.
लोग मान चुके है जब देश में हिंदुत्व से ही रोटी मिलनी है तो वोट देकर भी क्या फायदा है.
जब देश के पीएम सवेरे सवेरे वोट देने का अनुरोध कर रहे है तब जनता उनके अनुरोध को ठुकरा कर घर से बाहर न निकले तो आप क्या जबाब देंगे.
जहाँ पीएम मोदी और सीएम फडनवीस की जोड़ी हित हो रही हो वहां यकायक वोट प्रतिशत गिर जाय तो कौन जबाब देह होगा.
क्या जनता पर 370 का असर हुआ या नहीं या फिर पाकिस्तान पर हमला का असर नहीं हुआ.