मुम्बई

नागरिकता बिल पर शिवसेना का यू-टर्न: उद्धव ने पूछा- शरणार्थियों को कहां रखोगे?

Special Coverage News
10 Dec 2019 9:25 AM GMT
नागरिकता बिल पर शिवसेना का यू-टर्न: उद्धव ने पूछा- शरणार्थियों को कहां रखोगे?
x

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नागरिकता संशोधन बिल पर मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि जब तक चीजें साफ नहीं हो जाती वो आगे इस बिल पर केंद्र सरकार का समर्थन नहीं करेंगे.

उद्धव ठाकरे ने कहा, 'जो कोई असहमत होता है, वह देहद्रोही होता है, यह (बीजेपी) उनका भ्रम है. यह एक भ्रम है कि केवल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को देश की परवाह है. हमने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर सुझाव दिया है. हम चाहते हैं कि इसे राज्यसभा में गंभीर से लिया जाए. ये शरणार्थी कहां रहेंगे? किस राज्य में रहेंगे? यह सब स्पष्ट किया जाना चाहिए.'

उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब तक नागरिकता बिल पर चीजें साफ नहीं हो जातीं तब हम सपोर्ट नहीं करेंगे.



Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story