मुम्बई

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना को बड़ा झटका

Special Coverage News
10 Oct 2019 3:46 AM GMT
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना को बड़ा झटका
x
विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे से नाराज़ 26 पार्षदों, 300 कार्यकर्ताओं का इस्तीफा

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) से पहले शिवसेना को एक बड़े झटके लगने की खबर समाने आई है. जहाँ 26 पार्षदों और करीब 300 पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिवसेना से इस्तीफा दे दिया है. इधर विधानसभा चुनाव अपने शबाब पर चढ़ता जा रहा हो और वहां सैकड़ों कार्यकर्ता यकायक इस्तीफा दे दें तो सवालिया निशान खड़ा हो जाता है.

विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना को बड़ा झटका लगा है. 26 पार्षदों और करीब 300 पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिवसेना से इस्तीफा दे दिया है. इन्होंने अपना इस्तीफा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को भेज दिया है. बताया जा रहा है कि वह विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर नाराज थे.

बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव चल रहे है. जहाँ बीजेपी और शिवसेना मिलकर चुनाव लड़ रहें है जबकि दूसरी तरफ एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन है. दोनों में चुनावी जंग हो रही है अब देखना यह है कि राजगद्दी किसके हिस्से में आएगी?

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story