मुम्बई

राज्यपाल के न्योते पर फैसला लेने के लिए 4 बजे फिर से बैठक होगी: सुधीर मुनगंटीवार

Special Coverage News
10 Nov 2019 9:46 AM GMT
राज्यपाल के न्योते पर फैसला लेने के लिए 4 बजे फिर से बैठक होगी: सुधीर मुनगंटीवार
x

मुंबई: महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी द्वारा द्वारा बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिए जाने के बाद पार्टी आज महामहिम राज्यपाल को जवाब भेजने की रणनीति तय करने में जुटी है.

कार्यवाहक मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की अगुआई में बीजेपी कोर कमेटी की दोपहर 12 बजे बैठक हुई. बैठक में नई सरकार बनाने के गवर्नर के ऩ्योते पर बीजेपी को फैसला लेना था. लेकिन बैठक के बाद महाराष्ट्र बीजेपी के नेता सुधीर मुनगंटीवार ने बताया कि हम शाम 4 बजे फिर बैठेंगे और गवर्नर के न्योते पर फैसला लेंगे.

बीजेपी नेता ने कहा, 'राज्यपाल ने सबसे बड़ा दल होने के नाते बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया है. हम 4 बजे फिर से बैठक करेंगे और राज्यपाल के न्योते पर किसी नतीजे पर पहुंचेंगे.'

बता दें कि बीजेपी को सरकार बनाने की तैयारी को लेकर राजभवन को सोमवार शाम तक पार्टी की मंशा की जानकारी देने का वक्त तय किया गया है. संजय राउत ने कहा, 'राज्यपाल ने कल (शनिवार को) बीजेपी को न्योता दिया है सरकार बनाने के लिए. हमने बार बार कहा है की राज्य की अस्थिरता को ख़त्म करना है. बीजेपी सत्ता में रही है और 15 दिन तक बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने के लिए कदम नहीं उठाया और राज्यपाल ने कदम उठाया है और हम इसका स्वागत करते है.'

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story