Archived

कोचिंग सेंटर्स को लेकर प्रकाश जावड़ेकर का बड़ा बयान, कहा- छात्रों से होता है गुलामों जैसा बर्ताव

Vikas Kumar
17 Oct 2017 7:15 AM GMT
कोचिंग सेंटर्स को लेकर प्रकाश जावड़ेकर का बड़ा बयान, कहा- छात्रों से होता है गुलामों जैसा बर्ताव
x
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को कोचिंग सेंटर्स की आलोचना करते हुए कहा कि देशभर में चल रहे कोचिंग सेंटर में...

पुणे : मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को देशभर में चल रहे कोचिंग सेंटर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा देशभर में चल रहे कोचिंग सेंटर्स आईआईटी और उसके जैसे संस्थानों में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्रों से गुलामों जैसा बर्ताव कर रहे हैं।

दरअसल पुणे स्थित कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा आयोजित स्‍मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2018 के दूसरे संस्‍करण के उद्घाटन अवसर पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षण मानकों में गिरावट की जिम्‍मेदार कोचिंग सेंटरों पर बढ़ती निर्भरता भी हैं।

कार्यक्रम में जावड़ेकर ने कहा कि ये चिंता का विषय है... कक्षा आठवीं के छात्र इन कोचिंग संस्थानों के गुलाम बनते जा रहे हैं। कोचिंग इंस्टीट्यूट इन्‍हें केवल रट्टा मारना सीखा रहे हैं, वहां छात्रों को वास्तविक ज्ञान नहीं दिया जा रहा है। उन्हें केवल प्रतियोगी परीक्षाओं का सामना करने के हिसाब से पढ़ाया जा रहा है।

Next Story