Archived

रिश्तों की नई उम्मीदः नेपाल के पीएम ओली की भारत यात्रा 19 फरवरी से

Special News Coverage
13 Feb 2016 11:35 AM GMT
रिश्तों की नई उम्मीदः नेपाल के पीएम ओली की भारत यात्रा 19 फरवरी से

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली इस माह 6 दिवसीय दौरे के लिए भारत जाएंगे। नेपाली प्रधानमंत्री के इस दौरे की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। अक्टूबर में पद भार संभालने के बाद यह ओली की पहला विदेश दौरा होगा।

नेपाल के सूचना और संचार मंत्री और नेपाल सरकार के प्रवक्ता शेर धन राय ने बताया, ‘‘गुरुवार रात कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री के भारत दौरे की तारीख तय हुई। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय को एजेंडा और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए जमीन तैयार करने का काम भी सौंप दिया गया है।’’

ओली के मुख्य राजनीतिक सलाहकार बिश्नू रिमल ने बताया, ‘‘यह दौरा भारत के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है।’’ उन्होंने कहा कि इस दौरे में द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

ओली नेपाल के राष्ट्रीय लोकतांत्रिक दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

यात्रा के लिए एजेंडा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हालांकि खुद प्रधानमंत्री पूर्व प्रधानमंत्रियों, पूर्व विदेश मंत्रियों, राजनयिकों, व्यापार समुदायों और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठकों की एक श्रृंखला को संभाल रहे हैं।
Next Story