Archived

PM मोदी की नई पहल, सांसदों के लिए शुरू की ‘गो ग्रीन’ इलेक्ट्रिक बस सेवा

Special News Coverage
21 Dec 2015 2:01 PM GMT
Electric Bus

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सांसदों के लिए एक बैटरी से चलने वाली बस सेवा का उद्घाटन किया। इस सेवा का उद्देश्य देश की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में पर्यावरण अनुकूल पहलों को बढ़ावा देना है।

मोदी ने संसद भवन परिसर में ‘गो ग्रीन’ बस सेवा का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘दुनिया लंबे समय से पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर रही है, लेकिन प्रदूषण का कुप्रभाव काफी देर से महसूस किया गया है।’’

उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को बस की चाबी सौंपी। इस बस सेवा के उद्घाटन के बाद सबसे पहले महाजन बस में चढ़ीं।

GO Green

GO Green PM Modi
Photo Credit : PIB

गडकरी ने इस मौके पर कहा कि इसी तरह की बसें देशभर में सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र में शामिल की जाएंगी।

गडकरी ने कहा कि प्रत्येक बैटरी बस से आठ लाख रुपये प्रति वर्ष बचत होगी, क्योंकि इसकी संचालन लागत परंपरागत बसों की तुलना में कम होगी।
Next Story