राष्ट्रीय

मोदी के शपथग्रहण से पहले अर्जुन राम मेघवाल, पीयूष गोयल, रविशंकर, मुख्‍तार अब्‍बास, निर्मला सीतारमन को आया PMO से फोन

Special Coverage News
30 May 2019 7:15 AM GMT
मोदी के शपथग्रहण से पहले अर्जुन राम मेघवाल, पीयूष गोयल, रविशंकर, मुख्‍तार अब्‍बास, निर्मला सीतारमन को आया PMO से फोन
x
सूत्रों के अनुसार, एआईडीएमके से पी रवीन्द्रन बनेंगे मंत्री, कर्नाटक से बीजेपी सांसद सुरेश अंगडी और प्रह्लाद जोशी को फोन आया, बाबुल सुप्रियो, रामविलास पासवान, सुरेश अगाड़ी और सदानंद गौड़ा को पीएमओ से फोन गया है.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे अपने मंत्रियों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। इस बार उनकी टीम में कौन-कौन होगा, इसे लेकर 23 मई के बाद से ही सस्पेंस बना हुआ है। चुनाव नतीजों के बाद से ही पीएम मोदी और अमित शाह करीब-करीब हर दिन साथ बैठकर नई सरकार को लेकर मंथन किया है। ऐसे में मंत्रियों के नामों से लेकर उनके पोर्टफोलियो तक सबकुछ तय हो चुके हैं लेकिन इस कदर गोपनीयता बरती जा रही है कि इससे पर्दा शपथ के वक्त ही उठेगा।

पीएम मोदी के नए मंत्रिपरिषद के चेहरों को लेकर तरह-तरह की अटकलेंं लग रही हैं मसलन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सरकार का हिस्सा बनेंगे या संगठन में ही रहेंगे, अरुण जेटली की जगह कौन लेगा?

नए मंत्रियों के पास पीएमओ से फोन आने शुरू हो गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में जिन सांसदों को मंत्री पद की जिम्‍मेदारी दी जानी है, उनके पास पीएमओ से फोन आने शुरू हो गए हैं. अभी तक निर्मला सीतारमण, रामदास अठावले, सुरेश अंगाडी, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, बाबुल सुप्रियो, मुख्तार अब्बास नकवी, डॉक्टर जितेंद्र सिंह को फोन आ चुके हैं.

इन नेताओं के अलावा राजनाथ सिंह का भी मंत्री बनना पक्‍का हो गया है. उनके पास भी पीएमओ से फोन गया है. जिन सांसदों को आज मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी, वे शाम को 4:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उनके आवास 7 लोक कल्‍याण मार्ग जाएंगे.

सूत्रों के अनुसार, एआईडीएमके से पी रवीन्द्रन बनेंगे मंत्री, कर्नाटक से बीजेपी सांसद सुरेश अंगडी और प्रह्लाद जोशी को फोन आया, बाबुल सुप्रियो, रामविलास पासवान, सुरेश अगाड़ी और सदानंद गौड़ा को पीएमओ से फोन गया है.


Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story