राष्ट्रीय

अमित शाह राज्यसभा में Live : अनुच्छेद-370 हटने से घाटी में रक्तपात के युग का अंत हुआ

Special Coverage News
5 Aug 2019 12:28 PM GMT
अमित शाह राज्यसभा में Live :  अनुच्छेद-370 हटने से घाटी में रक्तपात के युग का अंत हुआ
x
अमित शाह ने राज्यसभा में एक संकल्प पेश किया जिसमें कहा गया है कि संविधान की अनुच्छेद 370 के सभी खंड जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होंगे

नई दिल्ली : कश्मीर पर मोदी सरकार ने आज (सोमवार) बड़ा फैसला लिया। गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की सिफारिश की। सरकार ने राज्यसभा में एक ऐतिहासिक संकल्प पेश किया जिसमें जम्मू कश्मीर राज्य से संविधान की धारा 370 हटाने और राज्य का विभाजन जम्मू कश्मीर और लद्दाख के दो केंद्र शासित क्षेत्रों के रूप में करने का प्रस्ताव किया गया है। जम्मू कश्मीर केंद्र शासित क्षेत्र में अपनी विधायिका होगी जबकि लद्दाख बिना विधायी वाली केंद्रशासित क्षेत्र होगा। अमित शाह ने राज्यसभा में एक संकल्प पेश किया जिसमें कहा गया है कि संविधान की अनुच्छेद 370 के सभी खंड जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होंगे। बीएसपी, बीजेडी, टीडीपी, आम आदमी पार्टी और एआईएडीएमके ने बिल का समर्थन किया जबकि जदयू, सपा, डीएमके ने बिल का विरोध किया। इस बिल पर राज्यसभा में बहस चल रही है।

LIVE UPDATE -

370 की वकालत करने वाले मुझे बताएं कि कौन सा बड़ा डॉक्टर कश्मीर में जाकर रहना चाहेगा जब उसे वहां कोई अधिकार ही नहीं मिलेगाःअमित शाह

ये जो लोग 370 के पक्ष में खड़े हैं वे जरा मुझे बताएं तो इसका फायदा क्या है? अगर 370 से गरीबी दूर हो जाए तो ठीक है, अगर 370 से 5 हजार कमाने वाला व्यक्ति 15000 कमाने लगे तो ठीक हैः अमित शाह

370 की वजह से घाटी के पर्यटन में कमी आई जिससे वहां बेरोजगारी बढ़ी हैः अमित शाह

कश्मीर घाटी में लगातार पर्यटन में कमी आई है और इसकी वजह अनुच्छेद 370 है. बड़ी कंपनियां वहां जाना चाहती हैं लेकिन 370 की वजह से जा नहीं सकती हैं और इसका नुकसान घाटी के लोगों को होता है क्योंकि उनको रोजगार नहीं मिल पाएगाः अमित शाह

जम्मू-कश्मीर में यह जो हलचल मची हुई है यह 370 हटने का नहीं बल्कि राष्ट्रपति के आदेश के बाद वहां भ्रष्टाचार की जांच शुरू हो गई है इसलिए हैः अमित शाह

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए भेजे गए रूपये भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ेः अमित शाह

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए भेजे लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं हुआ. सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए क्योंकि वहां तीन परिवारों का आशीर्वाद होता है वही वहां कुछ कर सकता हैः अमित शाह

जम्मू-कश्मीर में सिर्फ मुसलमान नहीं बल्कि हर धर्म के लोग रहते हैं. घाटी के लोग गरीबी से मुक्ति और लोकतंत्र चाहते हैंः अमित शाह

अनुच्छेद-370 आदिवासी विरोधी है, महिला विरोधी है, दलित विरोधी है और घाटी में आतंकवाद की जड़ हैः अमित शाह

370 और 35 A के कारण जम्मू-कश्मीर में गरीबी घर कर गई. घाटी में भ्रष्टाचार हुआ, जब पूरे देश में विकास दिखता है लेकिन कश्मीर में नहीं दिखता तो आंख में आंसू आ जाते हैंः अमित शाह

अनुच्छेद-370 हटने से घाटी में रक्तपात के युग का अंत हुआ

अनुच्छेद-370 हटने से घाटी में रक्तपात के युग का अंत हुआः राज्यसभा में अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर आरक्षण बिल, पुनर्गठन प्रस्ताव पर राज्यसभा में बोलना शुरू कर दिया है.

टीएमसी ने राज्यसभा से किया वॉकआउट

पीएम नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में पहुंचे. इसके बाद टीएमसी ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story