राष्ट्रीय

इविवि में छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर एबीवीपी के प्रतिनिधि मंडल ने मानव संसाधन विकास मंत्री से की मुलाकात

Special Coverage News
7 Sep 2019 2:15 PM GMT
इविवि में छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर एबीवीपी के प्रतिनिधि मंडल ने मानव संसाधन विकास मंत्री से की मुलाकात
x

शशांक मिश्रा

इविवि में छात्रसंघ के स्थान पर छात्रपरिषद लागू करने का फैसला विगत दिनों कार्यपरिषद की बैठक में लिया जा चुका है इस फैसले के विरोध में विगत कई दिनों से छात्र छात्रसंघ की बहाली को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से मिलकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ बहाली का मुद्दा उठाया. प्रतिनिधि मंडल ने विस्तार से विश्विद्यालय की स्थिति से मंत्री को अवगत कराया. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता व प्रांत कार्यसमिति सदस्य सनत कुमार मिश्रा ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा छात्रों का निष्कासन निलंबन आए दिन बिना किसी कारण बताओ नोटिस के कर दिया जा रहा है.


वही काशी प्रांत सह मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के लिए कर्मचारी संघ शिक्षकों के लिए शिक्षक संघ है तो छात्रों के छात्रसंघ बंद क्यों किया जा रहा है. इसी विश्वविद्यालय ने कई प्रधानमंत्री दिए हैं राजनीति की पहली पाठशाला किसी भी विश्वविद्यालय के छात्र संघ से शुरू होती है. इन पांच सदस्यों में मिश्रा सनत कुमार मिश्रा अश्वनी कुमार मौर्य शिवम सिंह ने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story