राष्ट्रीय

LIVE: निगम बोध घाट पर पंचतत्व में विलीन हुए अरुण जेटली, बेटे रोहन ने दी मुखाग्नि

Special Coverage News
25 Aug 2019 4:56 AM GMT
LIVE: निगम बोध घाट पर पंचतत्व में विलीन हुए अरुण जेटली, बेटे रोहन ने दी मुखाग्नि
x
बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का आज निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.

नई दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली (66) का शनिवार को एम्स में निधन हो गया. उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (AIIMS) में दोपहर 12 बजकर 07 मिनट पर आखिरी सांस ली. आज यानी रविवार को निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले सुबह करीब 10 बजे उनका पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय में रखा जाएगा ताकि पार्टी कार्यकर्ता और अन्य लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकें.

66 वर्षूीय अरुण जेटली को 9 अगस्त को सांस लेने में दिक्‍कत होने के कारण एम्स में भर्ती कराया गया था. वे काफी दिनों से कैंसर से जूझ रहे थे. शनिवार को उनके निधन के बाद देश देशवासियों के साथ-साथ अन्य देशों ने भी अरुण जेटली के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की

LIVE UPDATE :

बारिश के बीच निगमबोध घाट पर अरुण जेटली का अंतिम संस्कार किया गया. बेटे रोहन ने दी मुखाग्नि दी.



बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, अमित श, राजनाथ सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी निगमबोध घाट पर मौजूद थे.

अरुण जेटली का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके आवास से निकला उनके समर्थकों ने अरुण जेटली अमर रहे के नारे लगाए. अरुण जेटली का पार्थिव शरीर उनके आवास से निकलने के साथ उनकी अंतिम यात्रा शुरू हो गई है.

पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय ले जाया गया.



कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोहरा, राकांपा नेता शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल, आरएलडी नेता अजीत सिंह और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और तेदेपा नेता एन चंद्रबाबू नायडू पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अरुण जेटली के आवास पर उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे.



जानकारी के मुताबिक आर्मी के स्पेशल वाहन ट्रक में 125 गन कैरेज में ट्रांसपेरेंट कॉफिन में रखा जाएगा 9.25 पर निकला जाएगा

दिल्ली के निगमबोध घाट पर पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के अंतिम संस्कार के लिए तैयारी शुरू हो गई है, जिसके चलते सुरक्षा बल को वहां पर तैनात कर दिया गया है और वहां के पंडित उनके अंतिम संस्कार की क्रिया के लिए लकड़ी फूल गंगाजल इत्यादि सभी रीति रिवाज की तैयारी कर रहे हैं.

आर्मी के वाहन अरुण जेटली के आवास पहुंच चुके हैं. अरुण जी का पार्थिव शरीर इसी ट्रक नुमा वाहन में रखकर ले जाया जाएगा पार्टी मुख्यालय

जानकारी के मुताबिक अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को आर्मी की गाड़ी में घर से बीजेपी दफ्तर ले जाया जाएगा. 9.25 बजे घर से पार्थिव शरीर बीजेपी आफिस जाएगा. उसके बाद 12.30pm पर बीजेपी आफिस से पार्थिव शरीर निगमबोध घाट के लिए रवाना हो जाएगा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेशी यात्रा में अभी तक किसी तरह कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे मे कहा जा रहा है कि पीएम मोदी अरुण जेटली के अंतिम दर्शन के लिए नहीं आ पाएंगे

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story