राष्ट्रीय

त्रिपुरा में बीजेपी को बड़ा झटका , नई नवेली पार्टी ने किया त्रिपुरा स्वायत्त क्षेत्र परिषद पर कब्जा

Shiv Kumar Mishra
13 April 2021 6:19 AM GMT
त्रिपुरा में बीजेपी को बड़ा झटका , नई नवेली पार्टी ने किया त्रिपुरा स्वायत्त क्षेत्र परिषद पर कब्जा
x

त्रिपुरा की सत्ता पर काबिल बीजेपी को कड़ा झटका लगा है. आदिवासियों की नवगठित पार्टी टीआईपीआरए ने बीजेपी को हराकर राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण त्रिपुरा स्वायत्त क्षेत्र परिषद पर कब्जा कर लिया है

. खास बात यह है कि इस पार्टी को बनाने वाले प्रद्योत माणिक्य देव बर्मन ने कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी बनाई थी. प्रद्योत देव बर्मन ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि एनआरसी के खिलाफ जब मैंने ने केस दर्ज किया तब मुझे प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. तब मुझे कांग्रेस के महासचिव ने मुझे वोट बेंक की खातिर ज्यादा विरोध करने के लिए मना किया. जिससे मैंने इस्तीफा दिया और इसका नतीजा यह है कि हमारी पार्टी ने परिणाम में बीजेपी , लेफ्ट और कांग्रेस को हरा दिया है.

प्रद्योत देव बर्मन ने कहा कि मेरे प्रदेश की अवाम चाहती है में वही काम करूंगा हम सत्तर साल पिछड़ चुके है अब और पिछड़ना नहीं चाहते है. फिलहाल उनकी पार्टी ने सबका सफाया कर दियाहै , बीजेपी के लिए यह बड़ा झटका माना जाएगा.

Next Story