राष्ट्रीय

सोनिया या राहुल कौन ज्यादा लोकप्रिय, सर्वे में हुआ खुलासा

Arun Mishra
27 Jan 2020 2:58 AM GMT
सोनिया या राहुल कौन ज्यादा लोकप्रिय, सर्वे में हुआ खुलासा
x
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष के साथ ही संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की भी अध्यक्ष सोनिया गांधी से समग्र रूप से 49.5 प्रतिशत उत्तरदाता ही संतुष्ट हैं, जबकि 50.5 प्रतिशत उनसे संतुष्ट नहीं हैं.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में पार्टी के लगातार दूसरे निराशाजनक प्रदर्शन के महीनों बाद शीर्ष कांग्रेस नेता व पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की समग्र लोकप्रियता उनके बेटे और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कम है. रविवार को जारी हुए आईएएनएस-सीवोटर के गणतंत्र दिवस 'स्टेट ऑफ द नेशन' सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष के साथ ही संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की भी अध्यक्ष सोनिया गांधी से समग्र रूप से 49.5 प्रतिशत उत्तरदाता ही संतुष्ट हैं, जबकि 50.5 प्रतिशत उनसे संतुष्ट नहीं हैं.

हालांकि, राहुल गांधी की लोकप्रियता रेटिंग में 5.6 प्रतिशत की शुद्ध स्वीकृति दिखाती है. लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद राहुल ने शीर्ष पद छोड़ दिया था. तब से सोनिया पार्टी की नई अंतरिम अध्यक्ष बनी हैं. उनके नेतृत्व में पार्टी को झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) व झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के साथ गठबंधन कर जीत मिली है. इतना ही नहीं महाराष्ट्र में भी चुनाव के बाद हुए गठबंधन में कांग्रेस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाई है.

हरियाणा में भी कांग्रेस ने सोनिया की निगरानी में उम्मीद से कहीं अच्छा किया है. इन सब के बावजूद उनकी रेटिंग गिरी है. सभी राज्यों में किए गए सर्वेक्षण के अनुसार, सोनिया गांधी तेलंगाना में सबसे लोकप्रिय हैं, जहां 50.5 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे उससे बहुत संतुष्ट हैं. वहीं केरल (43.3 प्रतिशत) और आंध्र प्रदेश (37.9 प्रतिशत) में उनसे संतुष्ट लोगों की संख्या कम है.

वह हिमाचल प्रदेश में 14.5 प्रतिशत के साथ सबसे कम लोकप्रिय हैं. राहुल गांधी की रेटिंग दक्षिण भारत में बढ़ रही है. परिवार के गढ़ अमेठी (उत्तर प्रदेश) में हारने के बाद केरल के वायनाड से सांसद के रूप में चुने गए राहुल 51.9 प्रतिशत लोगों के साथ राज्य में सबसे लोकप्रिय हैं. उनकी सबसे कम लोकप्रियता हरियाणा में 17.7 प्रतिशत के साथ है.

पुडुचेरी में गांधी की लोकप्रियता 76 प्रतिशत के साथ उच्चतम स्तर पर है. सर्वेक्षण के अनुसार कुल मिलाकर वह आधी आबादी का विश्वास हासिल नहीं कर सके. केवल 28.2 प्रतिशत लोग उनसे 'बहुत संतुष्ट' है. वहीं 24.6 प्रतिशत लोग उनसे कुछ हद तक संतुष्ट हैं, लेकिन सभी का आंकड़ा केवल 47.2 प्रतिशत है.

Tags
Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story