राष्ट्रीय

EVM में डाले 9 वोट, बीजेपी को मिले 17 ,कांग्रेस को 9 , आप को आठ और निर्दलीय को एक!

Special Coverage News
23 April 2019 9:44 AM GMT
EVM में डाले 9 वोट, बीजेपी को मिले 17 ,कांग्रेस को 9 , आप को आठ और निर्दलीय को एक!
x

गोवा लोकसभा सीट पर सवेरे सवेरे मोक पोल में प्रसाइडिंग ऑफिसर ने सभी दलों के एजेंट के समाने मशीन को चेक करने को कहा और एक मोक पोल चेकिंग करने के लिए कहा ताकि बाद में किसी को संदेह न हो.


इस पर जब पोलिंग अधिकारी ने मोक पोल में वोट डालने को कहा गया. मशीन में कुल नौ वोट डाले गये. लेकिन मशीन में 35 मत निकले. इतने अंतर से निकले मत देखकर वहां मौजूद लोंगों के होश उड़ गये आनन फानन में इसकी शिकायत की गई तब तक साथ के बूथ में भी यही हाल था. इन पेंतीस वोटों में से बीजेपी अकेली 17 वोट ले चुकी थी जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को नौ और आठ मत मिले थे जबकि एक मत निर्दलीय के खाते में गया.


इतनी भारी तादात में गडबड देखकर आम आदमी पार्टी के गोवा कंवीनर ने यह बात ट्विट करके चुनाव आयोग और चुनाव आयोग के प्रवक्ता को लिखा. उसके बाद गोवा प्रदेश के चुनाव आयुक्त ने इसकी जानकारी ली तब जाकर मशीन बदली गई है. तो वोट डालने से पहले एक बार मोक पोल ढंग से जरुर चैक करें. तभी मशीन को सील कर आगे कार्यवाही करें.


इस पार चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया कि ईवीएम के संपूर्ण सेट को डीईओ दक्षिण गोवा की रिपोर्ट के अनुसार एसी 34, पीएस नंबर 31 के बदल दिया गये है. अब मतदान चालु है.


इस खबर के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब वोट डाले 9 जब गिनती हुई तो मिले 17 कैसे मिले. रंगे हाथों पकड़े गए तो चुनाव आयोग मशीन बदल रहा है. लेकिन क्या अब भी चुनाव आयोग कह सकता है कि ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हो सकती?



क्या ईवीएम चालीसा पढ़ने वाला मीडिया चुनाव आयोग और बीजेपी की इस मिलीभगत पर कुछ बोलने की हिम्मत जुटाएगा?

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story