Archived

ये क्या हुआ चाणक्य, पन्ना प्रमुख क्या सो गये!

ये क्या हुआ चाणक्य, पन्ना प्रमुख क्या सो गये!
x

भारतीय जनता पार्टी के लिए उपचुनाव पर मिली करारी हार पर अब क्या बोलेगी. अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जिन्हें सभी भाजपाई चाणक्य की भूमिका में मानते है . इसके बाद यह हश्र किस ओर इशारा किस और करता है.


फूलपुर लोकसभा सीट से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफा के बाद खाली हुई थी. जबकि गोरखपुर लोकसभा सीट पर से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे से खाली हुई थी. गोरखपुर से तीन दशक का इतिहास आज टूटने जा रहा है. क्या कमी रही बीजेपी की अभी आंकलन करने की बात है.


लेकिन जिस तरह बीजेपी अध्यक्ष को चाणक्य का ख़िताब हासिल है कि अगर कोई चुनौती देता है तो उसे वो व्याज समेत वापस करते है. उनका हमेशा यह कहना है कि हम चुनाव को हमेशा बहुत ही तरीके और जिम्मेदारी से लड़ते है. लेकिन जो तीन लोकसभा में परिणाम आये है वो वाकई होश उड़ा देने वाला है.


अब ताजा जानकारी के अनुसार फूलपुर से सपा उम्मीदवार ने 20 हजार से ज्यादा की बढत हासिल कर ली है. जबकि गोरखपुर में सपा की 14 हजार वोटों से आगे है. अररिया में राजद उम्मीदवार ने 15 हजार वोटों से बढत बना ली है.

Next Story