Archived

न्यूक्लियर हथियार ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण

Arun Mishra
8 Feb 2018 3:23 AM GMT
न्यूक्लियर हथियार ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण
x
ये मिसाइल 350 km के दायरे में जमीन से जमीन पर मार करती है।
नई दिल्ली : भारत ने स्वदेशी रूप से विकसित परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल पृथ्वी-2 का ओडिशा के परीक्षण केंद्र से सफल प्रक्षेपण किया है। ये मिसाइल 350 किलोमीटर दूरी तक जमीन से जमीन पर मार करने की क्षमता रखती है। इस मिसाइल को चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज से एक मोबाइल लॉन्चर के जरिए प्रक्षेपित किया गया।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, डिफेंस सूत्रों ने बताया कि चांदीपुर फायरिंग रेंज से पृथ्वी-2 मिसाइल को मोबाइल लॉन्चर के जरिए दागा गया। जिसने कामयाबी से अपने टारगेट को हिट किया। टेस्ट के दौरान उम्मीद के मुताबिक नतीजे सामने आए। एक सीनियर आर्मी अफसर ने बताया कि ओडिशा के अब्दुल कलाम आईलैंड पर 18 जनवरी को अग्नि-5 और 6 फरवरी को अग्नि-1 का भी कामयाब टेस्ट किए जा चुके हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले 18 जनवरी को अग्नि-5 और 6 फरवरी को अग्नि-1 का भी ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से सफल परीक्षण किया जा चुका है। पृथ्वी-2 मिसाइल 500-1000 किलोग्राम तक आयुध ले जाने में सक्षम है और इसके दो इंजन तरल ईंधन से चलते हैं।
Next Story