राष्ट्रीय

Republic Day : लद्दाख में 17 हजार फीट पर जवानों ने लहराया तिरंगा, भारत माता की जय के नारे लगाए.

Arun Mishra
26 Jan 2020 3:21 AM GMT
Republic Day : लद्दाख में 17 हजार फीट पर जवानों ने लहराया तिरंगा, भारत माता की जय के नारे लगाए.
x
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.

पूरे देश में आज 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर दिल्ली में राजपथ पर विशेष समारोह का आयोजन होगा. इस सामारोह में देश की बढ़ती हुई सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान राजपथ पर लंबी-लंबी झाकियां, परेड और आकाश में करतब दिखाते वायुसेना के विमान रोमांच से भर देते हैं. इस साल गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो हैं.

71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर लद्दाख में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर आज तिरंगा लहराया. आईटीबीपी के जवानों ने माइनस 20 डिग्री तापमान में तिरंगा फहराया और भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए.



राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई. जय हिंद!


Tags
Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story