Archived

LIVE Assembly Election Result 2018: पूर्वोत्तर राज्यों में बीजेपी की बड़ी जीत

Vikas Kumar
3 March 2018 5:47 AM GMT
LIVE Assembly Election Result 2018: पूर्वोत्तर राज्यों में बीजेपी की बड़ी जीत
x
पूर्वोत्तर के तीन राज्य मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में आज मतगणना हो रही है। कुछ ही घंटों बाद ये चुनावी तस्वीर साफ हो जाएगा कि पूर्वोत्तर के इन तीन राज्यों पर किसका परचम फहरता है।

नई दिल्ली : पूर्वोत्तर के तीन राज्य मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में आज मतगणना हो रही है। वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है। कुछ ही घंटों बाद ये चुनावी तस्वीर साफ हो जाएगा कि पूर्वोत्तर के इन तीन राज्यों पर किसका परचम फहरता है।

त्रिपुरा में बीजेपी बहुमत की ओर दिख रही है, वहीं मेघालय में कांग्रेस सबसे आगे जाती दिख रही है। और नगालैंड में बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन 'एनपीएफ' बढ़त बनाता नजर आ रहा है। इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

मेघालय की 59 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना में आए रुझान के मुताबिक कांग्रेस 21 सीटों पर, बीजेपी 6 सीट पर, नेशनल पीपुल्स पार्टी 14 सीटों पर आगे चल रही है। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी 5 सीटों पर और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट 4 सीटों पर, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी 2 सीट पर आगे चल रही है। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार 7 सीट पर आगे चल रहे हैं।

नगालैंड की 60 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना में अभी तक आए रुझान के मुताबिक बीजेपी 31 सीटों पर, नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) 26 सीटों पर, जनता दल यूनाइटेड 1 सीट पर, नेशनल पीपुल्स पार्टी 1 सीट पर, नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी 1 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

त्रिपुरा में बीजेपी सरकार बनती दिख रही है, त्रिपुरा की 59 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना में अभी तक आए रुझान के मुताबिक बीजेपी 41 सीटों पर और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट) 18 सीटों पर आगे चल रही है।

आपको बता दें पूर्वोत्तर के तीन राज्य मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में इस बार बीजेपी को भारी बहुमत मिली है। इन 3 राज्यों में बीजेपी के 2 मुख्यमंत्री बनते दिख रहे है। और कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री बनते दिख रहे है। असल तस्वीर दोपहर के बाद साफ हो जाएगी।

Next Story