Archived

LIVE: पीएम मोदी का नेपाल दौरा, मुक्तिनाथ मंदिर के बाद पशुपतिनाथ में की पूजा

Arun Mishra
12 May 2018 7:03 AM GMT
LIVE: पीएम मोदी का नेपाल दौरा, मुक्तिनाथ मंदिर के बाद पशुपतिनाथ में की पूजा
x
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेपाल दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन है. पीएम मोदी काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंच गए हैं. यहां पीएम मोदी दूसरी बार पहुंचे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेपाल दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन है. पीएम शनिवार को सबसे पहले मुक्तिनाथ मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. अब पीएम मोदी काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंच गए हैं. यहां पीएम मोदी दूसरी बार पहुंचे हैं.
इससे पहले मुक्तिनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की. उन्होंने भगवान की मूर्ति पर फूल भी चढ़ाए. इस दौरान उनके साथ मंदिर के दो पुजारी भी मौजूद रहे. वह इस मंदिर में पूजा करने वाले पहले वैश्विक नेता हैं.

मोदी ने बौद्धों का पांरपरिक लाल परिधान धारण किया था. उन्होंने हिंदू और बौद्ध दोनों रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा की. पूजा के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में प्रतीक्षा कर रहे लोगों का अभिनंदन किया और उनसे बातचीत की.
मुक्तिनाथ घाटी में स्थित मुक्तिनाथ मंदिर हिंदुओं और बौद्धों दोनों के लिए पवित्र स्थल है. यहां दर्शन करने वाले मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं. पुराणों के मुताबिक मुक्तिनाथ मंदिर का संबंध सृष्टि के आरंभ काल से माना जाता है, जहां विष्णु की पूजा शालिग्राम रूप में होती है. मुक्तिधाम मंदिर हिमालय में 3 हजार 700 मीटर से भी ज्यादा ऊंचाई पर मौजूद है.
वहीं, पशुपतिनाथ नेपाल में भगवान शिव का सबसे पवित्र मंदिर कहलाता है. यह हिंदू धर्म के 8 सबसे पवित्र स्थलों में एक माना जाता है. इस मंदिर का कर्नाटक कनेक्शन भी है. यहां के ज्यादातर पुजारी कर्नाटक से ही आते हैं. ऐसे में विशेषज्ञ भी कर्नाटक चुनाव के दौरान पीएम मोदी के इस मंदिर दौरे को काफी अहम मान रहे हैं.
प्रधानमंत्री के इस नेपाल दौरे कि खासियत ये है कि धार्मिक आस्था की पूर्ति के साथ साथ दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और आपसी संबंधों को भी मजबूत किया जा रहा है. शुक्रवार को जनकपुर के अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने खुद कहा कि नेपाल और भारत का रिश्ता दो पड़ोसियों के साथ साथ पारंपरिक भी है.
Next Story