राष्ट्रीय

Maharashtra Haryana Election Live Updates: दोनों राज्यों में मतदान शुरू, पीएम मोदी ने वोटरों से की अपील

Special Coverage News
21 Oct 2019 2:08 AM GMT
Maharashtra Haryana Election Live Updates: दोनों राज्यों में मतदान शुरू, पीएम मोदी ने वोटरों से की अपील
x
महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं.

Maharashtra Haryana Assembly Election 2019 Live Updates: महाराष्ट्र और हरियाणा में सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कराए जा रहे हैं. इसके साथ ही आज 17 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 51 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले जाना हैं.

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. दोनों ही राज्यों के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत अपना वोट डालने पहुंचे हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा चुुनाव में एक तरफ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन है. उधर आज हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य टक्कर देखने को मिल रही है. मतदान को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

हरियाणा का चुनावी दंगल...हरियाणा में कुल मतदाताओं की संख्या 18,282,570 है. हरियाणा की 90 सीटों पर कुल 1169 प्रत्याशी हैं, जिसमें महिलाओं की संख्या 104 है. सभी 90 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस चुनाव लड़ रही है, जबकि बीएसपी 87 और इनेलो 81 सीटों पर चुनाव मैदान में है. भाकपा चार और माकपा सात सीटों पर लड़ रही है, वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 434 है. कुल 19,578 मतदान केंद्रों पर 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.

महाराष्ट्र का ऐसा है चुनावी दंगल...आज महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इन सीटों पर कुल 3,237 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें से 235 महिला प्रत्याशी हैं, जबकि 3,001 पुरुष प्रत्याशी हैं. इसके अलावा एक थर्ड जेंडर भी चुनाव मैदान में है. वोटिंग के लिए 96 हजार 661 पॉलिंग बूथ बनाए गए हैं. कुल 8 करोड़ 97 लाख 22 हजार 19 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस चुनाव में बीजेपी, शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी, बीएसपी, सीपीआई और सीपीआईएम समेत अन्य राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं. बीजेपी 164, कांग्रेस 147, शिवसेना 126, एनसीपी 121, एमएनएस 101 और बीएसपी 262 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

मतदान के पल-पल के अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए...

वोटरों से पीएम मोदी की अपील...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र और हरियाणा के वोटरों से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है. पीएम मोदी ने मतदान शुरू होने से पहले ट्वीट किया.



राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने सुबह-सुबह मतदान किया. मोहन भागवत ने नागपुर में मतदान किया, वोट करने के बाद उन्होंने लोगों से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की.




Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story