Archived

2019 में मोदी देंगे इस तरह सांसदों को टिकिट

DEEPAK GUPTA
2 Jun 2018 12:15 PM GMT
2019 में मोदी देंगे इस तरह सांसदों को टिकिट
x
इसके अलावा पीएम मोदी सरकारी योजनाओं और कार्यप्रणाली पर भी जनता से सीधे फीडबैक ले रहे हैं.

नई दिल्लीःप्रधानमंत्री मोदी 2019 के चुनावों को मद्देनजर रखते हुए एक बड़ा ऐलान किया है।खबर के अनुसार मोदी नमो एप के जरिए जनता से अपने नेता का फीडबैक मांगेंगे।माना जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में पीएम मोदी के इस सर्वे की बड़ी भूमिका होगी.


इसके अलावा पीएम मोदी सरकारी योजनाओं और कार्यप्रणाली पर भी जनता से सीधे फीडबैक ले रहे हैं. इससे पहले 26 मई को सरकार के 4 साल के मौके पर पीएम मोदी ने जनता से सरकार के कामकाज की रेटिंग की फीडबैक ली थी.

नमो ऐप में पूछे गए सवाल:

1. आप अपने सांसदों और विधायकों के काम-काज से कितने खुश हैं?

2. आपके राज्य और क्षेत्र में 3 सबसे पॉपुलर बीजेपी नेता कौन हैं?

3. केंद्र सरकार और जिन राज्यों में बीजेपी शासित सरकारें हैं, वहां की तीन पॉलिसी जो आपके क्षेत्र में सबसे ज्यादा चली.

4. क्या आपको लगता है कि सरकार के कामकाज में तेजी आई है?

Next Story