राष्ट्रीय

SCO समिट में जाएंगे पीएम मोदी, नहीं होगी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात

Special Coverage News
10 Jun 2019 2:30 PM GMT
SCO समिट में जाएंगे पीएम मोदी, नहीं होगी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात
x
किरगिज़स्तान के बिश्केक में इस सप्ताह(13जून) शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन होने वाला है.

नई दिल्ली : किरगिज़स्तान के बिश्केक में इस सप्ताह(13जून) शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन होने वाला है. कयास लगाए जा रहे थे कि इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से मुलाकात हो सकती है. लेकिन विदेश मंत्रालय ने इस कयास को खारिज कर दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान के बीच कोई बैठक नहीं हो रही है. ऐसी स्थिति में कोई भी चीज पाकिस्तान के साथ नहीं हो सकता है.



बता दें कि एससीओ शिखर सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेने वाले हैं. यहां वो चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात करेंगे. 2019 लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत मिलने के बाद शी से मोदी की यह पहली मुलाकात होगी. एससीओ चीन के नेतृत्व वाला आठ सदस्यीय आर्थिक एवं सुरक्षा ब्लॉक है. इस समूह में भारत और पाकिस्तान को 2017 में शामिल किया गया था.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story