Archived

अब सुप्रीमकोर्ट ने कसा संबित पात्रा पर शिकंजा, मची खलबली

अब सुप्रीमकोर्ट ने कसा संबित पात्रा पर शिकंजा, मची खलबली
x

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा को ऑयल अैण्ड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड का इंडिपेंडेट डायरेक्टर नियुक्त करने के मामले में केंद्र से जवाब मांगा. बीजेपी ने उन्हें इंडिपेंडेंट डाईरेक्टर नियुक्त किया है.


एक याचिका की सुनवाई करते समय सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा कि संबित पात्रा केंद्र सरकार द्वारा संचालित पीएसयू ओएनजीसी के स्वतंत्र डायरेक्टर किस आधार पर बनाए गए हैं. याचिका में कहा गया है कि पात्रा इस पद के लिए आवश्यक योग्यता नहीं रखते हैं और 27 लाख सालाना का वेतन किस आधार पर लेते हैं. सुप्रीमकोर्ट ने यह आदेश एक इस पद के खिलाफ आई याचिका की सुनवाई के बाद जारी किया है. और सरकार को अपना पक्ष रखने को कहा गया है


सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप करने से भारतीय जनता पार्टी को एक झटका जरुर लगा है. हालंकि इस पर जबाब माँगा गया है. सरकार अपना जबाब दाखिल करेगी. उसके बाद सरकार के जबाब से सुप्रीमकोर्ट संतुष्ट होगा या नहीं यह तो आने वाला समय बताएगा.


.

Next Story