राष्ट्रीय

जानिए- PM मोदी के 3 साल के विदेश दौरे में चार्टर्ड फ्लाइट पर खर्च हुए कितने करोड़?

Special Coverage News
22 Nov 2019 2:20 AM GMT
जानिए- PM मोदी के 3 साल के विदेश दौरे में चार्टर्ड फ्लाइट पर खर्च हुए कितने करोड़?
x
विदेश मंत्रालय ने राज्यसभा में लिखित में जवाब दिया है
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे के लिए चार्टर्ड उड़ानों पर पिछले तीन साल में 255 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. राज्य सभा में गुरुवार को दिए एक लिखित जवाब में विदेश मंत्रालय की ओर से यह कहा गया है. विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन में उच्च सदन में बताया कि साल 2018-19 में पीएम मोदी की उड़ानों पर 97.91 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं जबकि 2019-20 का बिल अभी आया नहीं है.

विदेश राज्य मंत्री ने सदन को दिए अपने लिखित जवाब में कहा कि साल 2016-17 में पीएम मोदी के विदेश दौरे के लिए बुक की गई चार्टर्ड उड़ानों पर 7.27 करोड़ खर्च किए गए जबकि साल 2017-18 में इस पर 99.32 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. मंत्रालय की ओर से कहा गया कि साल 2016-17 में हॉट लाइन सुविधाओं पर 2,24,75,451 रुपये खर्च किए गए और इसके लिए 2017-18 में 58 लाख रुपये खर्च किए गए थे.

मंत्री ने सदन को बताया कि भारत सरकार की नीति के मुताबिक घरेलू आवागमन के लिए वीवीआईपी और वीआईपी को वायु सेना के एयरक्राफ्ट या हेलिकॉप्टर देने की सुविधा है, इसमें प्रधानमंत्री के आधिकारिक दौरों के लिए फ्री एयर क्राफ्ट या हेलिकॉप्टर मुहैया कराए जाते हैं.

पिछली यात्राओं का खर्च

पीएम मोदी की विदेश यात्राओं के लेकर अक्सर विपक्षी नेता हमलावर रहते हैं. पिछले कार्यकाल के दौरान भी पीएम की विदेश यात्रा पर संसद में सवाल किए गए थे. पिछले साल दिसंबर में राज्यसभा से मंत्री की ओर से पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले कार्यकाल में मोदी की विदेश यात्रा पर सबसे ज्यादा खर्च 9 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2015 तक की 9 दिवसीय फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की यात्रा पर आया था. इस यात्रा पर लिए गए चार्टर्ड फ्लाइट पर 31.25 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.

इसके बाद 11 नवंबर से 20 नवंबर, 2014 के बीच म्यामांर, ऑस्ट्रेलिया और फीजी की यात्रा पर 22.58 करोड़ खर्च आया जो पिछले कार्यकाल में दिसंबर 2018 तक उनकी दूसरी सबसे महंगी विदेश यात्रा रही थी.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story