Archived

'मन की बात' में बोले पीएम मोदी, 'पॉजीटिव इंडिया से प्रोग्रेसिव इंडिया की ओर कदम बढ़ाएं'- नए साल की दी शुभकामनाएं

Arun Mishra
31 Dec 2017 5:53 AM GMT
मन की बात में बोले पीएम मोदी, पॉजीटिव इंडिया से प्रोग्रेसिव इंडिया की ओर कदम बढ़ाएं- नए साल की दी शुभकामनाएं
x
मन की बात में पीएम मोदी ने पॉजिटिविटी, नए संकल्प, न्यू इंडिया और सरकार के विजन पर बात की..
नई दिल्ली : आज साल 2017 का आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 39वीं बार लोगों से मन की बात की। इसमें पीएम मोदी नए साल में पॉजिटिविटी, नए संकल्प, न्यू इंडिया और सरकार के विजन पर बात की। मोदी ने कहा कि साल तो खत्म हो रहा है लेकिन हम नए विषयों पर बात करते रहेंगे।

पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि कुछ घंटों बाद ये साल बदल जाएगा लेकिन हमारी बातों का यह सिलसिला आगे भी इसी तरह जारी रहेगा । आने वाले साल में भी हम इसी तरह बात करते रहेंगे। पीएम ने 2018 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा देश सेवा को महत्व देने वाला देश है और इसे पूरी दुनिया हमेशा याद रखेगी।

पीएम ने क्रिसमस और गुरुगोविंद सिंह प्रकाश पर्व को याद करते हुए कहा कि भारत के लोग सभी त्योहारों को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं। उन्होंने कहा कि कल का दिन बहुत ही स्पेशल है। जिन लोगों ने सन 2000 में जन्म लिया है वे लोग 1 जनवरी 2018 से वोटर बनना शुरू हो जाएंगे। मैं इन्हें शुभकामनाएं देता हूं।

Live Update - मन की बात में क्यो बोले पीएम मोदी -

'मन की बात' का इस वर्ष का यह आख़िरी कार्यक्रम है और संयोग देखिए कि आज, वर्ष 2017 का भी आख़िरी दिन है। इस पूरे वर्ष बहुत सारी बातें हमने और आपने साझा कीं। विचारों का ये आदान-प्रदान, मेरे लिए हमेशा नई ऊर्जा लेकर आता है.

वोट की शक्ति लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है: पीएम मोदी

आज इस मन की बात के कार्यक्रम में मैं देश के युवाओं से बात करना चाहता हूं: पीएम मोदी

पूज्य बापू के अधूरे काम गंदगी से मुक्त भारत को हमें पूरा करना है : पीएम मोदी

मन की बात में पीएम मोदी ने की केरल के सबरीमाला मंदिर की चर्चा।

युवा आगे आएं और मंथन करें कि कैसे बनेगा न्यू इंडिया: पीएम मोदी

कुछ देशवासियों ने इस वर्ष के उन घटनाक्रमों को साझा किया जिनका उनके मन पर विशेष प्रभाव पड़ा, सकारात्मक प्रभाव पड़ा। कुछ लोगों ने अपनी व्यक्तिगत उपलब्धियों को भी शेयर किया: पीएम मोदी

उत्साह से भरा व्यक्ति अत्यन्त बलशाली होता है। पाज़िटिविटी और उत्साह से भरे व्यक्ति के लिए कुछ भी असंभव नहीं। मुझे बहुत खुशी हुई कि भारी संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया पर रिस्पॉन्स दिया: पीएम मोदी

मेरा विश्वास है कि हमारे ऊर्जावान युवाओं के कौशल और ताकत से ही 'New India' का सपना सच होगा: पीएम मोदी

समय की मांग है कि हम 21वीं सदी के भारत के लिए विकास , प्रगति का जनआंदोलन का आयोजन करें: पीएम मोदी
Next Story