राष्ट्रीय

Live: CAA पर PM मोदी ने विपक्ष के दुष्प्रचार का दिया करारा जवाब, रातों-रात नहीं बना CAA, कुछ युवा गलतफहमी के शिकार

Arun Mishra
12 Jan 2020 4:21 AM GMT
Live: CAA पर PM मोदी ने विपक्ष के दुष्प्रचार का दिया करारा जवाब, रातों-रात नहीं बना CAA, कुछ युवा गलतफहमी के शिकार
x
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय के दौरे पर ममता के गढ़ पश्चिम बंगाल पहुंचे हुए हैं, आज यहां उनका दूसरा दिन. वहीं बता दें कि दौरे के पहले दिन शनिवार को पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय के दौरे पर ममता के गढ़ पश्चिम बंगाल पहुंचे हुए हैं, आज यहां उनका दूसरा दिन. वहीं बता दें कि दौरे के पहले दिन शनिवार को पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों के बीच नागरिकता कानून (CAA), एनआरसी (NRC) और एनपीआर (NPR) को लेकर बातचीत हुई. इसके अलावा पीएम मोदी हावड़ा ब्रिज के नाम से मशहूर रबींद्र सेतु के इंटरैक्टिव लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ किया.

LIVE UPDATE -

CAA पर पीएम ने कहा, 'मैं फिर कहूंगा, सिटिजनशिप एक्ट, नागरिकता लेने का नहीं, नागरिकता देने का कानून है और सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट, उस कानून में सिर्फ एक संशोधन है.'

युवा जोश, युवा ऊर्जा ही 21वीं सदी के इस दशक में भारत को बदलने का आधार है. नए भारत का संकल्प, आपके द्वारा ही पूरा किया जाना है। ये युवा सोच ही है जो कहती है कि समस्याओं को टालो नहीं, उनसे टकराओ, उन्हें सुलझाओ. : पीएम मोदी

अगर आप युवा हैं तो आप कभी समस्या से भागेंगे नहीं. युवा होने का मतलब है, समस्या से टकराना, चुनौती को चुनौती देना. जब लगता था कि व्यवस्था को बदलना को मुश्किल है तब युवाओं ने इसे बदल दिया- प्रधानमंत्री मोदी

देश के युवाओं ने हर मुहिम में साथ दिया है. युवा है तो समस्याओं का सुझाव है, दुनिया में सबसे ज्यादा युवाओं की आबादी भारत में ही है. वहीं 21वीं सदी में नए भारत के निर्माण का संकल्प है.- मोदी

पीएम ने कहा, 'स्वामी विवेकानंद जी की वो बात हमें हमेशा याद रखनी होगी जब वो कहते थे कि 'अगर मुझे सौ ऊर्जावान युवा मिल जाएं, तो मैं भारत को बदल दूंगा.' यानी परिवर्तन के लिए हमारी ऊर्जा, कुछ करने का जोश ही आवश्यक है.'

बेलुर मंठ किसी तीर्थ से कम नहीं है, यहां आना किसी सौभाग्य से कम नहीं है. रामकृष्ण मिशम हमेशा रास्ता दिखाता रहेगा. - मोदी

युवाओं को संबोंधित करते हुए पीएम ने कहा, 'पिछली बार जब यहां आया था तो गुरुजी, स्वामी आत्मआस्थानंद जी के आशीर्वचन लेकर गया था. आज वो शारीरिक रूप से हमारे बीच विद्यमान नहीं हैं. लेकिन उनका काम, उनका दिखाया मार्ग, रामकृष्ण मिशन के रूप में सदा हमारा मार्ग प्रशस्त करता रहेगा.'

पीएम ने कहा, 'यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं साधु-संतों के साथ यहां की सरकार का भी धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे इस पवित्र भूमि पर रात गुजारने के लिए अनुमति दी.'

आप सभी को स्वामी विवेकानंद जयंती के इस पवित्र अवसर पर, राष्ट्रीय युवा दिवस पर, बहुत-बहुत शुभकामनाएं. देशवासियों के लिए बेलूर मठ की इस पवित्र भूमि पर आना किसी तीर्थयात्रा से कम नहीं है, लेकिन मेरे लिए तो हमेशा से ही ये घर आने जैसा ही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर पीएम मोदी युवाओं को संबोधित कर रहें हैं. बता दें कि आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है और उनकी जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने बेलूर मठ में साधु-संतों से मुलाकात की. बता दें कि स्वामी रामकृष्ण परमहंस स्वामी विवेकानंद के गुरू थे और रामकृष्ण मिशन की स्थापना भी उन्होंने ही की थी.

Tags
Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story