राष्ट्रीय

पाकिस्तानी संसद के संयुक्त अधिवेशन में चले लात, घूंसे और जूते, शर्मनाक वीडियो हुआ वायरल, देखें पूरा वीडियो

Special Coverage News
13 Sep 2019 7:59 AM GMT
पाकिस्तानी संसद के संयुक्त अधिवेशन में चले लात, घूंसे और जूते, शर्मनाक वीडियो हुआ वायरल, देखें पूरा वीडियो
x
उनके खिलाफ विपक्षी नेताओं ने ‘गो नियाजी गो’ (Go Niazi Go) के नारे लगाए. इस दौरान तहरीक-ए-इंसाफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसें बरसाए.

जहाँ पाकिस्‍तान (Pakistan) में कश्‍मीर (Kashmir) मुद्दे को लेकर हो-हल्‍ला मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ उसकी संसद में सांसद शर्मनाक व्‍यवहार के पाक को फिर से फजीहत झेलनी पड़ रही हैं. मालूम हो कि पाकिस्तान की संसद 'मजलिस-ए-शूरा' में बीते गुरुवार को संयुक्त अधिवेशन चल रहा था. इस दौरान राष्ट्रपति आरिफ अल्वी सदन को संबोधित कर रहे थे. उनके संबोधन के चलते ही पूरे संसद में जोर-जोर से नारेबाजी होने लगी.

ये नारेबाजी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ हो रही थी. विपक्षी पार्टियों की इस नारेबाजी को देखते ही सत्तारुढ़ पार्टी पीटीआई के सांसद अक्रामक हो गए. इसके बाद वो नारेबाजी कर रहे सांसदों के साथ धक्का मुक्की करने लगे. इस दौरान एक महिला सांसद के साथ भी दुर्व्यवहार की घटना हुई. इसके बाद ये हंगमा थमने की बजाए और भी ज्यादा बढ़ता चला गया.

दरअसल, संयुक्‍त अधिवेशन के दौरान राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के भाषण के बीच पीएम इमरान खान के खिलाफ खूब नारेबाजी होने लगी. संसद सदस्‍य वेल में आकर खूब नारे लगाने लगे. यह अधिवेशन इमरान खान सरकार के एक साल पूरा होने पर बुलाया गया था. इस अधिवेशन में शाम के 05:00 बजे जैसे ही राष्ट्रपति अल्‍वी ने इमरान खान सरकार को एक साल पूरा करने की बधाई दी, तो संसद में हंगामा शुरू हो गया.

विपक्षी सांसदों ने संसद की वेल में आकर पीएम इमरान खान के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की. उनके खिलाफ विपक्षी नेताओं ने 'गो नियाजी गो' (Go Niazi Go) के नारे लगाए. इस दौरान तहरीक-ए-इंसाफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसें बरसाए. विपक्षी नेताओं ने इमरान को आर्थिक, रक्षा और विदेशी मामलों समेत सभी मोर्चों पर फेल बताया और तमाम अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर मिली नाकामयाबी के लिए इमरान सरकार को कोसने लगे.

पाक पीएम इमरान खान का पूरा नाम इमरान अहमद खान नियाजी है. 'गो नियाजी गो' कहने के पीछे की एक बड़ी वजह ये है कि इमरान की तुलना जनरल नियाजी से की गई है. जनरल नियाजी ही वो शख्स था, जिसकी अगुवाई में पाकिस्तान बांग्लादेश में भारत के साथ युद्ध लड़ रहा था, जिसमें पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी और भारत ने दुनियाभर में अपनी ताकत का लोहा मनवाया था. इसी युद्ध के बाद पाकिस्तान के 2 टुकड़े हुए थे और बांग्लादेश एक स्वतंत्र राष्ट्र बना था. सन् 1971 में हुए इस युद्ध में जनरल नियाजी को करीब 92 हजार सैनिकों के साथ भारतीय फौज के सामने आत्मसमर्पण करना पड़ा था. इस घटना को पाकिस्तानी अपने इतिहास का काला अध्याय मानते हैं.

बता दें इस घटना का वीडियो पाक की न्यूज एंकर नायला इनायत ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. पाकिस्‍तानी संसद में हुए इस तमाशे को सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया मिल रही है और लोग इसके लिए पाकिस्‍तानी नेताओं को खूब लताड़ रहे हैं. शर्मनाक बात यह है कि जब यह हंगामा हो रहा था, जब प्रधानमंत्री इमरान खान, पाकिस्‍तानी नौसेना और वायुसेना के प्रमुख तथा ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टॉफ कमेटी के अध्यक्ष भी संसद में मौजूद थे.


Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story