राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी ने पोंगल, माघ बिहू और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं

Arun Mishra
15 Jan 2020 7:35 AM GMT
प्रधानमंत्री मोदी ने पोंगल, माघ बिहू और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं
x

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को पोंगल, माघ बिहू और मकर संक्रांति के अवसर पर शुभकामनाएं दी और कामना की कि ये पर्व अपने साथ सभी के लिए सेहत और समृद्धि लेकर आएं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार मकर संक्रांति सूर्य को समर्पित पर्व है. वहीं माघ बिहू सालाना फसल कटने की खुशी में मनाया जाता है.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, माघ बिहू आशा और समृद्धि का पर्व है. इस अवसर पर मैं सभी लोगों खास तौर पर असम की बहनों और भाइयों को शुभकामनाएं देता हूं. कामना करता हूं कि यह विशेष अवसर समाज में आनंद की भावनाएं बढ़ाए.



प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'आप सभी को प्रकृति के रंगों से सराबोर, परंपरा और संस्कृति से भरे मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं.' पोंगल सूर्य देवता को समर्पित चार दिन का त्योहार है, यह फसल कटने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.



Tags
Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story