राष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की आसाराम बापू की जमानत याचिका

Special Coverage News
15 July 2019 7:09 AM GMT
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की आसाराम बापू की जमानत याचिका
x

आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने आसाराम की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. आसाराम ने गुजरात के सूरत रेप केस में जमानत की मांग की थी. मामले की सुनवाई के दौरान गुजरात सरकार के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि आसाराम के खिलाफ सूरत में चल रहे रेप केस में अभी 10 गवाहों के बयान दर्ज होने बाकी है.

सुप्रीम कोर्ट ने रेप केस में सजा काट रहे आसाराम की जमानत याचिका खारिज कर दी है. ये मामला गुजरात के सूरत रेप केस से जुड़ी है. इस मामले में आसाराम ने जमानत की मांग की थी. जस्टिस एन वी रामना की बेंच में हुई सुनवाई के दौरान गुजरात सरकार की पैरवी कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि इस मामले में अभी सुनवाई चल ही रही है और 10 गवाहों से जिरह होना बाकी है. अदालत ने आसाराम की जमानत याचिका को खारिज करते हुए कहा कि निचली अदालत हाईकोर्ट की टिप्पणी से प्रभावित हुए बिना मामले का निपटारा करे.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story