राष्ट्रीय

#CitizenshipAmendmentAct : नागरिकता कानून पर UN ने जाहिर की चिंता, सुप्रीम कोर्ट से जताई उम्मीद

Special Coverage News
13 Dec 2019 5:23 PM GMT
#CitizenshipAmendmentAct : नागरिकता कानून पर UN ने जाहिर की चिंता, सुप्रीम कोर्ट से जताई उम्मीद
x

नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है. वहीं विदेश में भी इस कानून को लेकर चिंता जताई जा रही है. इस एक्ट पर अब संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) ने भी चिंता जाहिर की है.

परिषद ने कहा है, 'हम चिंतित हैं कि भारत का नया नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 मूल रूप से प्रकृति में भेदभावपूर्ण है. हमें उम्मीद है कि भारत का सुप्रीम कोर्ट भारत के अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दायित्वों के साथ कानून की अनुकूलता पर सावधानीपूर्वक विचार करेगा.'

बता दें कि नागरिकता संसोधन बिल आने के बाद देश के पूर्वोत्तर के राज्यों में हिंसा की खबरें आई जबकि आज उत्तर प्रदेश के दो जिलों में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया. जबकि असम में हालात तनावपूर्ण बने हुए है. फिलहाल नागरिकता संसोधन बिल को लेकर भारत आरहे बांगाल्देश के मंत्री और जापान के पीएम ने अपने प्रोग्राम रद्द कर दिए है.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story