कौन है सोनम गुप्ता? क्यों फेमस है. किससे बेवफाई की थी. सब अभी उसकी बात क्यों कर रहे हैं? तो पहले इतिहास जानिए, सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर कुछ दिन पहले एक तस्वीर तैरी थी. एक नोट की. दस के उस मैले-कुचैले नोट पर लिखा था. सोनम गुप्ता बेवफा है.
2000 का एक नोट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है. दरअसल, नोट पर लिखा था- ''सोनम गुप्ता बेवफा है.'' इसके बाद कई ऐसे नोट सामने आई, जिसपर यही मैसेज लिखा था. अब सोशल प्लेटफॉर्म पर कुछ नोट ऐसे पोस्ट किए जा रहे हैं, जिसमें सोनम ने बेवफा नहीं होने पर जवाब दिया है.
जानिए अगले पेज पर सोनम गुप्ता ने क्या जवाव दिए है .