मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान की लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है यह तस्वीर पोस्ट की है करीना कपूर के फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर और इसका सोर्स बताया जा रहा है सैफ अली खान के Whatsapp अकाउंट की डिस्प्ले पिक्चर। जिस इंस्टाग्राम अकाउंट पर तैमूर की तस्वीर पोस्ट की गई है, उस पर भी सोर्स यही लिखा है।
@kareenabeboteam हैंडल से ट्वीट किया गया, 'OMG, जब मैंने ये पहली बार देखा तो मन करा कि ज़ोर से चिल्लाऊं और रो दूं। तैमूर अली ख़ान एकदम जादुई राजकुमार सा है।'
अगर इसके मुताबिक, यही तैमूर है तो कपूर खानदान से इसकी शक्ल बहुत मेल खाती है। गुलाबी गाल और ग्रे आंखों वाला बच्चा बहुत ही प्यारा है। आंखों का रंग देखेंगे तो यह आपको अपने परनाना राज कपूर की याद दिला देगा।
Omgg when i saw this just wanted to shout and cry #TaimurAliKhan is a real magic prince #KareenaKapoorKhan #KareenaKapoor pic.twitter.com/KOko0EyfQT
— kareena kapoor khan (@Kareenabeboteam) February 12, 2017
पिछले दिनों लैक्मे फैशन वीक के दौरान रैंप पर चली करीना ने सबसे ज्यादा तैमूर की ही बातें की थी। करीना ने बताया था कि कैसे इन दिनों प्रियंका चोपड़ा से लेकर हर बड़ा स्टार तैमूर की खूबसूरती की बात करता है। किसी को उसके बाल पसंद हैं तो किसी को उसकी आंखें। करीना को तैमूर के होठ पसंद हैं और वो इतराते हुए कहती हैं कि उनका बेटा दुनिया का सबसे खूबसूरत आदमी बनेगा।
गौरतलब है कि सैफ-करीना के बेटे के नाम को लेकर सोशल मीडिया में कंट्रोवर्सी पैदा हो गई थी। हुआ कुछ यूं कि सैफ ने जैसे ही अपने बेटे का नाम सोशल मीडिया पर अनाउंस किया, वैसे ही उसके नाम को लेकर लोगों ने नेगटिव कमेंट और पोस्ट करने शुरू कर दिए थे। यह मामला पिछले साल दिसंबर का है। हालांकि सैफीना को उनकी फैमिली और फ्रेंड्स ने इस मामले में पूरा सपोर्ट दिया था।