Archived

GST impact: 2 लाख रुपए सस्ती हुई फॉर्च्युनर, देखिए- दूसरी गाड़ियों की कीमतें इतनी हुईं कम

Special Coverage News
1 July 2017 7:52 AM GMT
GST impact: 2 लाख रुपए सस्ती हुई फॉर्च्युनर, देखिए- दूसरी गाड़ियों की कीमतें इतनी हुईं कम
x
आपकी पसंदीदा कारों, मोटरसाइकलों एवं स्कूटरों के दाम शनिवार से घट शुरू हो गए हैं। हालांकि, हाइब्रिड्स और 350 सीसी से ज्यादा क्षमता के इंजन वाले बड़े बाइक महंगे पड़ेंगे।
नई दिल्ली: देश में 1 जुलाई से जीएसटी लागू हुआ। जीएसटी लागू हाने के बाद कहीं खुशी है, तो कहीं गम है। आपकी पसंदीदा कारों, मोटरसाइकलों एवं स्कूटरों के दाम शनिवार से घट शुरू हो गए हैं। हालांकि, हाइब्रिड्स और 350 सीसी से ज्यादा क्षमता के इंजन वाले बड़े बाइक महंगे पड़ेंगे। इस बीच, मारुति सुजुकी ने अपनी कुछ चुनिंदा गाड़ियों के दाम में 3 प्रतिशत तक की कटौती का ऐलान किया है। वहीं, मारुति की कुछ हाइब्रिड कारें महंगी भी हो गई हैं।
बड़ी एसयूवीज और सिडैन कारों के दाम में सबसे ज्यादा कटौती होगी, जबकि छोटी कारें भी थोड़ी सस्ती होंगी। मसलन, मर्सिडीज GLS350 SUV की कीमत 3 लाख रुपये घटेगी जबकि ह्यूंदै की पॉप्युलर कार क्रेटा का दाम 40 से 60 हजार रुपये घटने की उम्मीद है। अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई में छोटी कार Grand i10 की 3 से 14 हजार रुपये सस्ती मिल रही है। ह्यूंदै के एक अधिकारी ने कहा, 'आखिरी कीमत तय करने पर अब भी माथापच्ची हो रही है, लेकिन हम ग्राहकों को भरोसा दिला चुके हैं कि अगर उन्होंने जीएसटी से पहले भी गाड़ियां खरीदीं तो जीएसटी के बाद दाम घटने पर पैसे वापस होंगे। इसलिए, ग्राहक के फायदे में जो भी होगा, उन्हें दिया जाएगा।'
इधर, मारुति ने शनिवार सुबह अपनी गाड़ियों के दाम में 3 प्रतिशत तक की कटौती का ऐलान कर दिया। इस ऐलान के बाद मारुति की 5 लाख तक की गाड़ी 15 हजार रुपये तक सस्ती हो गई। कंपनी के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा था कि कीमतें घटेंगी, लेकिन कितनी, इस पर अभी काम चल रहा है। एक अधिकारी ने कहा, 'अभी विभिन्न राज्यों में अलग-अलग टैक्स हैं और आखिरी आंकड़ा निकाला जा रहा है। आज यानी शनिवार को नई कीमतें तय हो जाएंगी।'
टोयोटा इंडिया ने कहा कि जीएसटी रेट के मुताबिक, फॉर्च्युनर एसयूवी की कीमत 2.1 लाख रुपये कम हो गई है। दूसरी ओर, इनोवा मल्टि-परपस भी 90 हजार रुपये सस्ती होगी। टोयोटा इंडिया में सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्टर एन राजा ने कहा, 'हम कीमत घटने का फायदा बाजार को देंगे। हालांकि, कैमरी हाइब्रिड के दाम बढ़ेंगे।'
हीरो मोटो के बाइक्स और स्कूटरों की कीमतें भी 5 प्रतिशत घटने की उम्मीद है। होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) भी कीमतें घटा रहा है। इसके ऐक्टिवा स्कूटर की कीमत 3,400 रुपये घटने का अनुमान है। हालांकि, 350 सीसी से ज्यादा वाले बाइक महंगे होंगे जिसका असर रॉयल एनफिल्ड, ट्रायंफ, हार्ली-डैविडसन और दुकाती जैसी कंपनियों की बाइक्स पर पड़ेगा।
Next Story