Archived

ट्विटर पर ऑनलाइन सेक्स का ऑफर देने वाले के उड़े होश, जब हुआ एसा

Special Coverage News
21 July 2017 2:31 AM GMT
ट्विटर पर ऑनलाइन सेक्स का ऑफर देने वाले के उड़े होश, जब हुआ एसा
x

स्रोत IANS

बाल्टीमोर की सुरक्षा कंपनी 'जीरोफॉक्स' ने 'साइरन' नामक एक फर्जी कैंपेन का पता किया था, जिसके द्वारा ट्विटर यूजर्स के सामने ऐसी पेशकश ऑनलाइन रखी जाती थी. इन कैंपेन को तकनीकी भाषा में बोटनेट कहा जाता है.

जीरोफॉक्स ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'हमारी जानकारी के अनुसार बोटनेट सोशल नेटवर्क पर सबसे ज्यादा हानिकारक ऑनलाइन कैंपेन में से एक है.' जीरोफॉक्स द्वारा साइरन कैंपेन से संबंधित 90,000 खातों के 8500000 ट्वीट की जांच की थी.
जीरोफॉक्स ने पिछले सप्ताह ट्विटर और गूगल दोनों की सुरक्षा टीमों को इसकी सूचना दी, जिन्होंने तत्काल कदम उठाते हुए ऐसे फर्जी खातों और लिंक को बंद कर दिया है. इन 90,000 खातों की प्रोफाइल पिक्चर या फिर खातों पर नजर आने वाला नाम महिला पर आधारित होता था.

Next Story