Archived

तीन महीने में चिकनगुनिया के 79 और डेंगू के 24 मामले

Kamlesh Kapar
11 April 2017 10:07 AM GMT
तीन महीने में चिकनगुनिया के 79 और डेंगू के 24 मामले
x
नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने कहा है कि दिल्ली में एक जनवरी के बाद से केवल तीन महीने में ही चिकनगुनिया के 79 और डेंगू के 24 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में इन वेक्टर जनित रोगों का मौसम आम तौर पर जुलाई से दिसंबर के बीच होता है। फिर भी अब तक इन रोगों के काफी मामले सामने आ चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, 2016 में डेंगू के 4,431 और चिकनगुनिया के 9,749 मामले सामने आए थे।

बता दे की पिछले साल चिकनगुनिया का अब तक का सबसे भयंकर प्रकोप रहा था। एसडीएमसी के मुताबिक, चिकनगुनिया के 79 मामलों में से आठ मामले अप्रैल में सामने आए हैं, जबकि मार्च में 34 मामले सामने आए थे। एसडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, जनवरी में 20 और फरवरी में 13 मामले सामने आए थे। नगर निगम के अनुसार, डेंगू के जनवरी में छह, फरवरी में चार, मार्च में 11 और अप्रैल में तीन मामले सामने आए हैं।
Next Story