Archived

सावधान: अगर आप गर्मी में ले रहे हैं आम का मजा, तो पहले जान लें ये बातें - Page 5

Vikas Kumar
20 May 2017 1:15 PM GMT


4) आम को बाजार से लाने के बाद खाने से पहले उसे जरूर धोएं। और एक जरुरी बात हमेशा याद रखें आम के मुंह पर जो चीक या तरल पदार्थ होता है उसे हटाना न भूलें। नहीं तो वो मुंह का स्वाद तो बिगाड़ेगा ही बल्कि मुंह पर लगा तो उससे दाद, खुजली और दाने जैसी समस्या हो सकती है। इसके अलावा अगर गले में चला जाता है तो खराश पैदा करेगा ही और दर्द और सूजन का भी सामना करना पड़ सकता है।

Next Story