राष्ट्रीय

फ्रेंच नेशनल डे पर ख़ुशी मना रहे लोंगों को ट्रक ने 80 लोंगों को कुचला

Special Coverage News
15 July 2016 2:08 AM GMT
फ्रेंच नेशनल डे पर ख़ुशी मना रहे लोंगों को ट्रक ने 80 लोंगों को कुचला
x
फ्रांस के नीस में आतंकी हमला हुआ है. एक शख्स बेकाबू ट्रक को लेकर नीस शहर में फ्रेंच नेशनल डे के समारोह के लुए जुटी भीड़ में घुस गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर ने लोगों को रौंदने के बाद फायरिंग भी की. हमले में कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 150 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से 50 की हालत गंभीर है. लोग बैस्टिल डे के मौके पर आतिशबाजी देखने के लिए जुटे थे.

पुलिस के सूत्रों से जानकारी मिली है कि ट्रक में फ्रेंच-ट्यूनिशिया के पहचान पत्र पाए गए हैं. फ्रेंच राष्ट्रपति ओलांद ने आतंकी हमला होने से इनकार नहीं किया है. साथ ही देश में तीन महीने के लिए इमरजेंसी जारी रखने का भी ऐलान किया है. अमेरिका समेत तमाम देशों ने हमले की निंदा की है और जांच में सहयोग की पेशकश की है.

हादसा नहीं हमला
पहले खबर आ रही थी हादसे की लेकिन फ्रेंच अधिकारियों ने इसे एक हमला बताया है. एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ड्राइवर ने भीड़ में ट्रक घुसाने के बाद लोगों पर गोलियां भी बरसाईं . इसके बाद हर तरफ लाशें ही लाशें बिछ गईं.

आतंकी को किया ढेर
मौके पर पहुंची पुलिस ने आतंकी को ढेर कर दिया है. फिलहाल किसी तरह के बंधक संकट की सूचना नहीं है. मामले की जांच का जिम्मा एंटी टेररिस्ट जांच अधिकारियों को दिया गया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नाइस में हुए इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. साथ ही उन्होंने हमले की जांच में फ्रांस को मदद की पेशकश भी की है. दूसरी तरफ फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने हमले पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर हमले में लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया है.

फ्रांस के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता पियरे-हेनरी ब्रेंडिट ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस हमले में दर्जनों लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है.

हमले की सूचना मिलते ही पुलिस और कई एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं. मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
Next Story