राष्ट्रीय

काबुल : भारतीय दूतावास के पास धमाके में 50 की मौत, भारत के सभी कर्मचारी सुरक्षित

Kamlesh Kapar
31 May 2017 6:02 AM GMT
काबुल : भारतीय दूतावास के पास धमाके में 50 की मौत, भारत के सभी कर्मचारी सुरक्षित
x
50 killed in bombing near Indian embassy in Kabul
काबुल: काबुल में भारतीय दूतावास के पास हुए बम धमाके में 50 से ज्यादा लोगों की मौत और 60 के घायल होने की खबर है। धमाके के बाद आसपास धुएं का गुबार दिखाई दिया, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि धमाका कितना बड़ा था। भारतीय दूतावास की इमारत के दरवाजों और खिड़कियों को नुकसान पहुंचा है।


वही भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि काबुल में भारतीय दूतावास में सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। फिलहाल वह मृतकों का आकंड़ा बताने में असमर्थ हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि काबुल के अस्पतालों में 60 से ज्यादा घायल लोगों को लाया गया है और उनमें से अधिकतर आम नागरिक हैं। उन्होंने कहा, ''हमें अभी तक मृतकों की संख्या पता नहीं है।

धमाके के बाद धुएं के गुबार को साफ देखा जा सकता है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है धमाके के निशाने पर कौन था। सूत्रों के मुताबिक- भारतीय दूतावास इसका निशाना नहीं था। जिस इलाके में धमाका हुआ है वह राष्ट्रपति आवास से बहुत दूर नहीं है और आसपास कई दूतावास हैं। अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Next Story