राष्ट्रीय

फ्लाइट में यात्री द्वारा इस्तेमाल शराब को फिर से बोतल में डाल रही थी एयर होस्टेस, वीडियो हुआ Viral

Special Coverage News
16 July 2017 12:46 PM GMT
फ्लाइट में यात्री द्वारा इस्तेमाल शराब को फिर से बोतल में डाल रही थी एयर होस्टेस, वीडियो हुआ Viral
x
बिजनेस क्लास में सफर कर रहे इस यात्री ने दिखा कि एक एयरहोस्टेस यात्री द्वारा इस्तेमाल की गई शैम्पेन को फिर से बोतल में भर रही है।
रूस: एक पैसेंजर दुनिया के नामी एयरलाइंस में सफर कर रहा था, इस दौरान उसने विमान में जो देखा इससे उसे काफी हैरानी हुई। बिजनेस क्लास में सफर कर रहे इस यात्री ने दिखा कि एक एयर होस्टेस यात्री द्वारा इस्तेमाल की गई शैम्पेन को फिर से बोतल में भर रही है। रूसी यात्री येवगेनेय कैमोव ने इस एयर होस्टेस की इस हरकत को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाल दिया, इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर
वायरल
हो रहा है।
इस रूसी पैसेंजर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर लिखा, 'मैने ने अनजाने में ही इस वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया, उस समय तो मैने ध्यान भी नहीं दिया कि ये एयर होस्टेस किसी पैसेंजर के बचे हुए शैम्पेन को वापस बोतल में डाल रही है, आगे इस पैसेंजर ने लिखा कि क्या एमिरेट्स एयरलाइंस में ये अमूमन होता रहता है।'
इस वीडियो के इंटरनेट पर आने के बाद दुनिया के VIP एयरलाइंस में शामिल एमिरेट्स की आलोचना हो रही है। लेकिन कई लोगों ने फ्लाइट अटेंडेंट के इस कदम का स्वागत भी किया है। सोशल मीडिया पर एक यूजर का कहना है कि लोगों का विश्वास तोड़ने के लिए इस फ्लाइट अटेंडेंट पर कार्रवाई की जानी चाहिए। जबकि दूसरे यूजर का कहना है कि अपना काम करने के लिए इस अटेंडेंट की तारीफ की जानी चाहिए। एक और यूजर ने लिखा है कि अगर कोई और होता तो इस बची हुई शराब को सीधे सिंक में फेंक देता जो कि एक नुकसान ही होता। वहीं एक शख्स ने लिखा है कि ये ज्यादा अच्छा होता अगर इस काम को ओपन बार में करने की बजाय एक अलग जगह पर किया जाता।
Next Story