राष्ट्रीय

अरुणाचल पर चीन ने फिर जताया अपना हक, 6 स्थानों का बदला नाम

Kamlesh Kapar
19 April 2017 8:49 AM GMT
अरुणाचल पर चीन ने फिर जताया अपना हक, 6 स्थानों का बदला नाम
x
बीजिंग : दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा को लेकर भारत के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराने के कुछ ही दिन बाद चीन ने पहली बार इस राज्य के छह स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की है। इस कदम का उद्देश्य राज्य पर चीन के दावे को दोहराना था। चीन इस राज्य को 'दक्षिण तिब्बत' कहता है। रोमन वर्णों का इस्तेमाल कर रखे गए छह स्थानों के नाम वोग्यैनलिंग, मिला री, कोईदेंगारबो री, मेनकुका, बूमो ला और नमकापब री है। चीन के इस फ़ैसले से जोखिमपूर्ण चल रही स्थिति को और अधिक नाजुक बना दिया है।

चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत कहता है जबकि भारत का कहना है कि विवादित क्षेत्र अक्सई चिन क्षेत्र है, जिसे चीन ने वर्ष 1962 के युद्ध में कब्जा लिया था. दोनों पक्ष अब तक सीमा विवाद को हल करने के लिए विशेष प्रतिनिधियों के साथ 19 वार्ताएं कर चुके हैं। बता दे कि भारत और चीन की सीमा पर 3488 किमी लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा विवाद का विषय है।
Next Story