राष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान, पैरिस क्लाइमेट डील से पीछे हटा अमेरिका

Arun Mishra
2 Jun 2017 2:57 AM GMT
डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान, पैरिस क्लाइमेट डील से पीछे हटा अमेरिका
x
File Photo
Donald Trump Announces US Will Exit Paris Climate Deal
नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ऐलान कर दिया कि यूएस अब पैरिस क्लाइमेट डील का हिस्सा नहीं होगा। गुरुवार को इसका ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका अब पेरिस क्लाइमेट डील का हिस्सा नहीं होगा।

अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह कदम उठाया है। ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान यह वादा किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह अपने 'अमेरिकन वर्कर्स फर्स्ट' के वादे को पूरा कर रहे हैं और इससे बेहतर डील की अपेक्षा रखते हैं।

यह समझौता 2015 में हुआ था जब इसमें 195 देशों ने हस्ताक्षर किए थे। ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका के इस डील से पीछे हटने पर जलवायु परिवर्तन को लेकर हो रही कोशिशों को झटका लग सकता है।

बता दें कि राष्ट्रपति चुनावों के कैंपेन के दौरान ट्रंप ने इस समझौते पर कहा था कि इससे अमेरिकी इकॉनमी को अरबों रुपये का नुकसान हुआ है। इसी के साथ उन्होने इसे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश तक करार दे दिया था।
Next Story