राष्ट्रीय

सउदी-यूएई में दिखा चांद, भारत में सोमवार को मनेगी ईद

सउदी-यूएई में दिखा चांद, भारत में सोमवार को मनेगी ईद
x

नई दिल्ली/दुबई: सउदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) में ईद आज मनाई जाएगी. बीते दिन यह ऐलान किया गया.


रविवार के दिन ईद मनाने का फैसला रमजान के महीने के बाद चांद नजर आने के बाद लिया गया है.मक्का और मदीना के बारे में जानकारी देने वाले हरमाइन के अधिकारिक ट्विटर ने चांद देखे जाने का ऐलान किया.


इसमें कहा गया, "सउदी अरब में चांद देखा गया है. आज रविवार, 25 जून 2017 को ईद मनाई जाएगी."दुबई मीडिया कायार्लय ने एक ट्वीट भेजा है जिसमें कहा गया है, "ईद मुबारक. यूएई ने आज, यानि 25 जून 2017 को ईद का पहला दिन घोषित किया है."


इसके तुरंत बाद सउदी अरब ने भी इसकी घोषणा कर दी.सउदी, कतर और यूएई में ईद से ये साफ है कि भारत में सोमवार यानि 26 जून को ईद मनाई जाएगी. ईद के त्यौहार के साथ ही महीने भर से चला आ रहा रमज़ान का पाक महीना भी खत्म हो जाएगा.

शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story