राष्ट्रीय

भारत में नए उच्चायुक्त की नियुक्ति को पाकिस्तान ने दी मंजूरी, अब्दुल बासित को बनाया विदेश सचिव

Kamlesh Kapar
8 May 2017 6:39 AM GMT
भारत में नए उच्चायुक्त की नियुक्ति को पाकिस्तान ने दी मंजूरी, अब्दुल बासित को बनाया विदेश सचिव
x
Pakistan appoint new high commissioner in India
इस्लामाबाद : कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा देने और भारतीय सैनिकों के शव को क्षतविक्षत करने के विवादों के बीच पाकिस्तान ने भारत में सोहेल महमूद को नए उच्चायुक्त नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।महमूद ऐसे समय में भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त पद का कार्यभार संभालने वाले हैं जब दोनों देशों में वार्ता बंद हो गई है।

सूत्रों के मुताबिक महमूद को अब्दुल बासित से कार्यभार लेने के लिए वीजा दे दिया गया है। इसी के साथ सोहेल महमूद को तुर्की का राजदूत बनाए जाने को लेकर चल रहा सस्पेंस भी खत्म हो गया है। महमूद ने 1985 में पाकिस्तान विदेश सेवा जॉइन की थी। वह तुर्की भाषा के अच्छे जानकार हैं।

इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच की किसी पॉलिसी में उन्होंने कोई सीधी भूमिका नहीं निभाई है। सूत्रों के मुताबिक नवाज शरीफ अब्दुल बासित की हुर्रियत नेताओं से मुलाकात के बाद से उनसे खुश नहीं थे। अब्दुल बासित को पाकिस्तान सरकार ने नया विदेश सचिव नियुक्त करने का फैसला किया है।
Next Story