राष्ट्रीय

तंजानिया पहुंचे पीएम मोदी, 'सोलर ममाज' से करेंगे मुलाकात

Special Coverage News
10 July 2016 7:00 AM GMT
तंजानिया पहुंचे पीएम मोदी, सोलर ममाज से करेंगे मुलाकात
x
दारएस्सलाम: प्रधानमंत्री मोदी अफ्रीकी देशों के दौरे पर आज तंजानिया पहुंच गए। हवाई अड्डे पर तंजानिया के प्रधानमंत्री कासिम मजालिवा और विदेश मंत्री बर्नार्ड मेमबे ने मोदी की अगवानी की। मोदी यहां तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन पोंबे जोसेफ मगुफुली से मुलाकात करेंगे।



साथ ही 'सोलर ममाज' के नाम से फेमस रूरल एरियाज की महिला सोलर इंजीनियर्स से भी मिलेंगे। इन महिलाओं को भारत सरकार के एक प्रोग्राम के तहत ही ट्रेनिंग दी जा रही है। इन महिलाओं को सोलर लालटेन और सौर ऊर्जा से चलने वाले लाइट सिस्टम के रख-रखाव, यूज, रिपेयर और उसके मेंटेनेंस के लिए ट्रेंड किया गया है।

यहां मोदी सोलर एनर्जी के दिग्गजों के एक ग्रुप से मुलाकात करेंगे। तंजानिया भारत की अगुआई वाले इंटरनेशनल सोलर अलाइंस का मेंबर है। भारत देखना चाहता है कि सोलर एनर्जी के सेक्टर में इन देशों से किस तरह की मदद ली जा सकती है।

बता दें कि पीएम मोदी यहां एक कार्यक्रम में करीब 50 हजार अप्रवासी भारतीयों को संबोधित भी करेंगे।
Next Story