राष्ट्रीय

माओवादी नेता 'प्रचंड' बने नेपाल के नए प्रधानमंत्री, मोदी ने दी बधाई

Special Coverage News
3 Aug 2016 1:41 PM GMT
माओवादी नेता प्रचंड बने नेपाल के नए प्रधानमंत्री, मोदी ने दी बधाई
x
काठमांडू: कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल के नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड नेपाल के 24 वें प्रधानमंत्री बन गए हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओनसारी घरती मागर ने संसद में कहा कि कुल 573 मत पड़े, जिनमें से 363 वोट प्रचंड को मिले। पीएम केपी शर्मा ओली ने 24 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद नेपाल में राजनीतिक संकट पैदा हो गया।

बता दें कि प्रचंड दूसरी बार पीएम बने हैं। पीएम बनने के बाद उन्होंने कहा- मैं देश की इकोनॉमी और विकास पर ध्यान दूंगा। प्रचंड पीएम पद के लिए अकेले कैंडिडेट थे। उनके विरोध में कोई नहीं था। इसके बावजूद संसद में संविधान के मुताबिक वोटिंग हुई।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'नेपाल के चुने हुए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंडजी' से बात हुई, उन्हें बधाई दी। उन्हें पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया और भारत यात्रा के लिए आमंत्रित किया।


प्रचंड के पीएम चुने जाने के बाद राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहे नेपाल में स्थिरता की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि नेपाल के संसद की सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस और तराई के क्षेत्रीय राजनीतिक गुट मधेसी मोर्चा के समर्थन से प्रचंड की जीत सुनिश्चित हुई।
Next Story