राष्ट्रीय

शेर बहादुर देउबा चुने गए नेपाल के 40वें प्रधानमंत्री, चौथी बार संभालेंगे पीएम की कुर्सी

Arun Mishra
6 Jun 2017 4:37 PM GMT
शेर बहादुर देउबा चुने गए नेपाल के 40वें प्रधानमंत्री, चौथी बार संभालेंगे पीएम की कुर्सी
x
File Photo
Sher Bahadur Deuba elected prime minister of Nepal
काठमांडू: नेपाली कांग्रेस पार्टी के मुखिया शेर बहादुर देउबा प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए। शेर बहादुर देउबा चौथी बार प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे। नेपाली संसद में मंगलवार की दोपहर प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव हुए. देउबा (70) प्रधानमंत्री पद के इकलौते उम्मीदवार थे क्योंकि मुख्य विपक्षी सीपीएन-यूएमएल अथवा किसी अन्य पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। देउबा को प्रधानमंत्री पद के लिए 50 फीसदी से अधिक सदस्यों का समर्थन हासिल था।

नेपाली संसद के स्पीकर ओनसारी घार्ती ने बताया कि मंगलवार को हुए चुनाव में 593 सदस्यों वाले सदन के558 सदस्यों ने मतदान किया था। इनमें से देउबा के पक्ष में 388 वोट मिले। वह माओवादी पार्टी के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की जगह लेंगे। प्रचंड ने पिछले महीने नेपाली कांग्रेस के साथ सत्ता हस्तांतरण को लेकर हुए एक समझौते के तहत इस्तीफा दे दिया था।

देउबा पहले भी तीन बार नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। वह 1995-97, 2001-2002 और 2004-2005 में प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
Next Story