Archived

योगी के सीएम बनने पर अमेरिकी अख़बार 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने की मोदी की आलोचना, भारत ने दिया जवाब

Arun Mishra
25 March 2017 2:59 AM GMT
योगी के सीएम बनने पर अमेरिकी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स ने की मोदी की आलोचना, भारत ने दिया जवाब
x
IMAGE CREDIT : PMO INDIA
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में बीजेपी की ऐतहासिक जीत के बाद योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स ने मोदी सरकार की आलोचना की है। हालांकि मोदी सरकार की आलोचना पर विदेश मंत्रालय ने बेहद कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बाग्ले ने कहा, 'संपादकीय विचारों से जुड़ा होता है और ये मामला भी वैसा ही है। लोकतात्रिंक तरीके से लिए गए फैसले पर संदेह करना समझ से परे है और ऐसी चीजे लिखने से अखबार की समझ पर भी सवाल उठता है।'

अखबार के संपादकीय का शीर्षक था 'हिंदू कट्टरपंथियों को अपनाने का मोदी का जोखिमभरा कदम'। इसमें लिखा कि उत्तरप्रदेश में बड़ी जीत के उत्साह में फायरब्रांड हिंदू नेता योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया। अखबार ने लिखा कि 2015 में बीफ के शक पर एक मुस्लिम की हत्या करने वाली हिंदुओं की भीड़ का आदित्यनाथ ने बचाव किया था।

11 मार्च को चुनाव परिणाम में बीजेपी को शानदार जीत मिलने के बाद करीब 1 हफ्ते के बाद बीजेपी नेतृत्व ने माथापच्ची करने के बाद योगी आदित्यनाथ को यूपी की कमान सौंपी थी।
Next Story