Archived

ISRO ने लॉन्च किया साउथ एशिया सैटेलाइट, पाकिस्तान को छोड़कर 6 देशों को मिलेगा फायदा

Arun Mishra
5 May 2017 11:59 AM GMT
ISRO ने लॉन्च किया साउथ एशिया सैटेलाइट, पाकिस्तान को छोड़कर 6 देशों को मिलेगा फायदा
x
नई दिल्ली : इसरो ने 2230 किलो के साउथ एशिया सैटेलाइट GSAT- 9 की कामयाब लॉन्चिंग कर दी है। इसे जीएसएलवी-एफ09 रॉकेट के जरिए श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया। इसके जरिए पाकिस्तान को छोड़कर बाकी साउथ एशियाई देशों को कम्युनिकेशन की सुविधा मिलेगी। इस मिशन में अफगानिस्तान, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव और श्रीलंका शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट पर 450 करोड़ रुपए का खर्च आया है।

इस उपग्रह को रॉकेट से शुक्रवार शाम 4 बजकर 57 मिनट पर आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लांच पैड से प्रक्षेपित किया गया है।
रॉकेट लांच को लेकर 28 घंटे की उल्टी गिनती गुरुवार दोपहर 12.57 बजे ही शुरू हो गई थी। करीब 49 मीटर लंबा और 450 टन वजनी जीएसएलवी तीन चरणों वाला रॉकेट है। इसमें पहला चरण ठोस ईंधन, दूसरा चरण तरल ईंधन और तीसरा क्रायोजेनिक इंजन ईंधन है।

पीएम ने दी बधाई


साउथ एशियाई इलाके में प्राकृतिक आपदाएं आने की ज्यादा संभावना बताई जा रही है। ऐसे वक्त में ये सैटेलाइट इन देशों के बीच कम्युनिकेशन में मददगार साबित होगा। साथ ही, सैटेलाइट से इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, टीवी ब्रॉडकास्टिंग, डिजास्टर मैनेजमेंट, टेली मेडिसन और टेली एजुकेशन को बढ़ावा मिलेगा।
Next Story