Archived

दिल्ली यूनिवर्सिटी सहित कई वेबसाइट हैक कर लिखा 'पाकिस्तान जिन्दावाद' - सेना के खिलाफ लिखा है मैसेज

Arun Mishra
25 April 2017 12:18 PM GMT
दिल्ली यूनिवर्सिटी सहित कई वेबसाइट हैक कर लिखा पाकिस्तान जिन्दावाद - सेना के खिलाफ लिखा है मैसेज
x

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है। हैकर्स खुद को PHC ग्रुप का बता रहे हैं। बेवसाइट खोलने पर एक मैसेज दिखाई दे रहा हैं। इस वेबसाइट को हैक करके लिखा गया है, 'क्या आपको पता है कि आपके कथित हीरो(जवान) कशमीर में क्या कर रहे हैं? क्या आपको पता है कि वो कशमीर के बेगुनाहों की हत्या कर रहे हैं?'


इसके अलावा इस हैकर ग्रुप ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की वेबासाइट को भी हैक करने का दावा किया है। इसके अलावा 10 शिक्षण संस्थानों की वेबसाइट इस ग्रुप ने हैक कर लिया है।

हैकर्स ने आईआईटी दिल्ली की वेबसाइट को भी हैक कर लिया है।


इन हैकर्स ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें भारत की नामचीन शिक्षण संस्थानों की वेबसाइट की लिस्ट है जिसे उन्होंने हैक करने का दावा किया है।


http://www.uok.ac.in

http://zone-h.org/mirror/id/29241418

http://nal.res.in

http://zone-h.org/mirror/id/29241417

http://amu.ac.in

http://zone-h.org/mirror/id/29241416

http://iitbhu.ac.in

http://zone-h.org/mirror/id/29241415

http://iitd.ac.in

http://zone-h.org/mirror/id/29241413

http://du.ac.in

http://zone-h.org/mirror/id/29241411

http://www.aimt.ac.in

http://zone-h.org/mirror/id/29241410

http://diat.ac.in

http://zone-h.org/mirror/id/29241409

http://www.aim.ac.in

http://zone-h.org/mirror/id/29241408

http://brns.res.in

http://zone-h.org/mirror/id/29240869

Next Story